हुगली : हुगली जिले के श्रीरामपुर में त्योहार के दिन एक अनहोनी घटना होते होते टल गई। श्रीरामपुर ब्रिज के पास कंपनी तालाब इलाके में विलियम कैरी भवन नामक आवास के चौथे तल्ले के एक फ्लैट की खिड़की में सफाई के दौरान एक वृद्ध महिला फंस गई। जब स्थानीय लोगों ने एक वृद्धा को घर के खिड़की के अंदर फंसा हुआ देखा तो अग्निशमन विभाग को सूचित किया जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर महिला को बचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था और वृद्धा खिड़की में लगे शीशे की सफाई में जुटी थी। सफाई करने के दौरान जब वृद्धा खिड़की के अंदर बैठकर खिड़की में लगा शीशा साफ कर रही थी तब अचानक खिड़की अंदर से बंद हो गई। वृद्धा ने काफी कोशिश की लेकिन वह खिड़की को नहीं खोल पायी। चार मंजिला फ्लैट में फंसी वृद्धा की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए। तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। खबर पाकर फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर वृद्धा को बचाया।
स्थानीय लोगों और दमकल अधिकारी ने बताया कि 72 वर्षीय मधुश्री गांगुली इस आवास की चौथी मंजिल पर अकेली रहती हैं। वृद्धा की दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। वे मुंबई में रहती है। दिवाली के मौके पर वह अकेले ही घर की सफाई कर रही थी। खिड़की का शीशा साफ करते समय बॉक्स की खिड़की अचानक लॉक हो गई। वृद्धा चार मंजिला फ्लैट की खिड़की के बाहर लगी ग्रिल में फंस गई। काफी कोशिशों के बाद भी बाहर नहीं निकल सकी।
बचाने के बाद वृद्धा के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वृद्धा ने अग्निशमन विभाग और पड़ोसियों का आभार व्यक्त किया।