हरिद्वार : (Haridwar) ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati) ने मनुस्मृति का अपमान करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हिंदू धर्म से बहिष्कृत कर दिया है।
बद्रीनाथ धाम से लौट कर मंगलवार को हरिद्वार में अपने कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में उन्होंने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के कुंभ के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में किसी प्रसंग पर बोलते हुए सनातन धर्म का आधार मनुस्मृति का अपमान किया था। उन्हें शंकराचार्य मठ से इस संबंध में नोटिस भी दिया गया था, मगर उन्होंने न तो इसके लिए क्षमा मांगी और ना ही नोटिस का जवाब दिया। इसलिए मठ ने अब फैसला किया है कि मनुस्मृति का अपमान करने पर राहुल गांधी का हिंदू धर्म से बहिष्कार किया जाए।