Haridwar : बिना बताए घर से निकलीं तीन नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने मुंबई से किया बरामद

0
273

हरिद्वार : घर वालों को बिना बताए चली गई तीन नाबालिग लड़कियों को हरिद्वार पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए मुंबई से बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा है। लड़कियों ने बताया कि वे मां-बाप की डांट से नाराज होकर घर से चली गई थीं।

25 जून को एक व्यक्ति ने चौकी खड़खड़ी आकर सूचना दी कि उनकी 02 बेटियां अपनी 01 सहेली के साथ जो तीनों नाबालिग हैं, घर से कुछ कपड़े, आधार कार्ड और अन्य सामान लेकर बिना बताए कहीं चली गई हैं और अभी तक वापस नहीं लौटी हैं। शिकायत पर कोतवाली नगर हरिद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम को पता चला कि तीसरी लड़की अपनी मां का फोन साथ लेकर गयी है। शाम की उक्त फोन की लोकेशन फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास और अगले दिन सुबह बड़ोदरा गुजरात पाई गई। विश्लेषण करने पर यह संदेह उभर कर आया कि बच्चियां ऐसी ट्रेन में सवार हैं जो महाराष्ट्र जा रही है। इसके बाद विभिन्न माध्यमों से हरिद्वार से महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेन की जानकारी की गई तो बांद्रा एक्सप्रेस व लड़कियों के फोन की लोकेशन विरार स्टेशन व पालकोट स्टेशन पर एक ही समय आयी।

पुलिस टीम ने महराष्ट्र पुलिस से मदद मांगी। बच्चियों की जानकारी एवं फोटो के आधार पर पुलिस ने तीनों लड़कियां सकुशल बरामद कीं। इसके बाद महाराष्ट्र से हरिद्वार पुलिस तीनों लड़कियों को हरिद्वार लायी। न्यायालय के आदेश पर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया।