Haridwar : अपहरणकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग सकुशल बरामद

0
327

हरिद्वार : नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर अपहरण करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने अपनी पुत्री के अपहरण के संबंध में अज्ञात के खिलाफ 12 अगस्त को मुकद्मा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा अपहृता की बरामदगी के लिए दिल्ली, आगरा सहित अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की गयी।

पुलिस ने आज मिलिट्री तिराहे रुड़की से आरोपित को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपित का नाम अमित पुत्र ऋषि कुशवाहा निवासी जगनेर थाना जगनेर जनपद आगरा उत्तर प्रदेश बताया गया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।