Haridwar : भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष ने करवाया बेटी का यौन शोषण, गिरफ्तार

0
160

मां ही करवाती रही नाबालिग का यौन शोषण,
हरिद्वार : (Haridwar)
पुलिस ने भाजपा की एक पूर्व जिलाध्यक्ष (former BJP district president) को अपनी ही बेटी का यौन शोषण कराए जाने के मामले में गिरफ्तार किया है। महिला नेत्री को रानीपुर पुलिस ने शिवमूर्ति के पास से योग होटल से गिरफ्तार किया है।

महिला नेत्री पर उसकी ही 13 साल की नाबालिग बेटी ने अपने बॉय फ्रेंड के दोस्त से यौन शोषण कराने का आरोप लगाया। महिला अपने पति से अलग रह रही थी। जबकि उसकी बेटी अपने पिता के साथ रहती है। कुछ दिनों से उनकी बेटी गुमशुम रह रही थी। पिता द्वारा पूछे जाने पर बेटी ने बताया कि उसकी मां ने अपने ब्यॉय फ्रेंड सुमित पटवाल समेत कई से उसका यौन शोषण कराया है। जिसके बाद पीडि़त नाबालिग के पिता ने मामले से पुलिस को अवगत कराया।

शुरूआती जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब सुमित पटवाल समेत भाजपा नेत्री के अन्य मित्र आरोपितों की तलाश में जुट गई है।