spot_img
Homecrime newsHaridwar: पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने पर की थी चाय वाले की...

Haridwar: पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने पर की थी चाय वाले की हत्या, गिरफ्तार

हरिद्वार: (Haridwar) उत्तरी हरिद्वार में चाय विक्रेता की हत्या करने के आरोपित को पुलिस (police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह उत्तरी हरिद्वार के सप्तसरोवर क्षेत्र स्थित भूमा निकेतन शौचालय के पास कूड़ा बीनने वाले ने चाय की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में गंगा कॉलोनी हरिपुर कलां हरिद्वार निवासी मनीष कुमार पुत्र कृष्ण पाल ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर रमेश गुप्ता निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले के शीघ्र खुलासे के पुलिस को निर्देश दिए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को मोतीचूर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया।

ये बनी हत्या की वजह

आरोपित दीपक यादव पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम हडिया जिला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती हरिद्वार और उसकी पत्नी कूड़ा बीनने का काम करते हैं। कूड़ा बीनने के दौरान अपनी पत्नी से छेड़छाड़ एवं काम में दखलंदाजी करने पर आरोपित ने मौका देखकर चाकू से लगातार वार कर रमेश गुप्ता की हत्या कर दी और मौके से चुपचाप रफूचक्कर हो गया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर