Gandhinagar : वाहन की चेकिंग नहीं करने पर चार परिवहन कर्मी निलंबित

0
103

ऋषिकेश:(Gandhinagar ) श्रीनगर-रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग (Srinagar-Rudraprayag National Highway) पर हुई वाहन दुर्घटना के मामले में तपोवन चेकपोस्ट पर वाहन की चेकिंग नहीं करने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए चार परिवहन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने यह कार्रवाई की है।

निलंबित होने वालों में चेकपोस्ट प्रभारी यशवीर सिंह बिष्ट, कनिष्ठ सहायक विवेक उनियाल, परिवहन उप निरीक्षक मेहताब अली और परिवहन आरक्षी अमर सैनी शामिल हैं। यहां तैनात दो परिवहन कर्मचारियों को उनके मूल विभाग वापस भेजा गया है।