spot_img
Homecrime newsHamirpur : गैंगस्टर के आरोपितों की 27 करोड़ की सम्पति कुर्क

Hamirpur : गैंगस्टर के आरोपितों की 27 करोड़ की सम्पति कुर्क

हमीरपुर : जिला प्रशासन ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीन भाईयों की करोड़ों रुपये की चल और अचल सम्पत्ति को कुर्क की है। इससे पहले इन्हीं गैंगेस्टरों की 22 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है।

एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने मंगलवार को बताया कि मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछा गांव निवासी मोइनउद्दीन उर्फ जुम्मू, सर्फुद्दीन उर्फ बुद्धू व आफताब पुत्रगण स्व.कमरुद्दीन ने स्वयं, परिवार के लोगों और सगे सम्बन्धियों के नाम पांच करोड़ सत्तर लाख ग्यारह हजार दो सौ सत्तानवें रुपये की सम्पत्ति बनाई थी, जिसे कुर्क कर ली गई है।

सम्पत्तियों को कुर्क करते हुए प्रभारी निरीक्षक मौदहा को रिसीवर बना गया है। उन्होंने बताया कि ये तीन अपराधियों पर गैंग बनाकर अवैध रंगदारी वसूलने और हत्या करने, जानमाल की धमकी समेत तमाम गंभीर मामले दर्ज हैं। मोइनउ्ददीन के खिलाफ 15 संगीन मामले दर्ज है। सर्फुद्दीन पर 12 तो आफताब के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि नरायच गांव में 70.42 लाख रुपये मूल्य की 1.370 हेक्टेयर भूमि, कस्बा रागौल के वार्ड-19 में 73.74 लाख कीमत की जमीन, अरतरा गांव में 9.99 लाख कीमत की 2.493 हेक्टेयर जमीन, मौदहा कस्बे केमलीकुआं चौराहे पर 72.16 लाख कीमत का भवन, 60.30 लाख कीमत की 2.638 हेक्टेयर भूमि, मौदहा कस्बे के वार्ड-7 में 72.16 लाख कीमत का भवन और जमीन कुर्क की गई है। जबकि परछा गांव में ईंट भट्टा और स्टाॅक पर रखी ईंटें के अलावा अन्य 2.11 करोड़ से अधिक रुपये की सम्पत्तियां कुर्क की गई है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। एसपी ने बताया कि इससे पहले इन्हीं अपराधियों की 22 करोड़ रुपये की चल और अचल सम्पत्ति कुर्क कराई जा चुकी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर