हल्द्वानी : राज्य के डिग्री कॉलेजों में शोध करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में अब प्राध्यापकों के साथ छात्रों को भी शोध परियोजनाओं में काम करने का मौका मिलेगा। इसके लिए उच्चशिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापकों से शोध परियोजनाओं के प्रस्ताव मांगे हैं।
नई शिक्षा नीति के तहत राज्य के डिग्री कॉलेजों में शोध परियोजनाओं में काम करने वाले प्राध्यापकों के लिए शासन स्तर से बजट जारी किया गया है। इसके तहत प्राध्यापकों को 2 से लेकर 10 लाख तक की शोध परियोजनाओं के लिए बजट दिया जाएगा। पहले चरण में शासन स्तर से इसके लिए 2 करोड़ का बजट मंजूर किया गया है। शासन स्तर से बजट जारी होने के बाद उच्चशिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के डिग्री प्राध्यापकों से शोध परियोजनाओं के प्रस्ताव मांगे हैं। यह प्रस्ताव मंजूरी के बाद उच्चशिक्षा निदेशालय से शासन को भेजे जाएंगे। शासन स्तर पर स्क्रीनिंग के आधार पर शोध परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। इन शोध परियोजनाओं में प्राध्यापकों के साथ शोध छात्र भी काम कर सकेंगे। इसमें शोध छात्रों को परियोजना में काम करने के लिए मानदेय की व्यवस्था भी की जाएगी। राज्य के कॉलेजों में शोध परियोजनाओं को बढ़ावा मिलने से शोध कर रहे छात्रों को भी मदद मिल सकेगी।