ग्वालियर : बहन और भाई के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन भद्रा समाप्त होने के बाद बहने दोपहर 1:30 बजे के बाद भाईयों को राखी बांध सकेंगी। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार सर्वार्थसिद्धी और रवि योग में मनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बाजारों में भी बहनों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है।
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि रक्षाबंधन पर भद्रा के प्रारंभ का समय सुबह 5:53 पर है, उसके बाद वह दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। इस भद्रा का वास पाताल लोक में है। इसके बाद बहने अपने भाईयों को राखी बांध सकेंगी।
राखी बांधने का मुहुर्त: ज्योतिषाचार्य सतीश सोनी ने बताया कि भद्रा समय के दौरान राखी को नहीं बांधना चाहिए। राखी बांधने का सही समय भद्रा समाप्ति के बाद 1:30 से रात्रि 9:08 बजे तक का है। राखी बांधने का विशेष मुहुर्त दोपहर 1:43 से सायं 4:20 बजे तक है। प्रदोष समय रक्षा बंधन मुहूर्त शाम 06:56 से रात 09:08 बजे तक है।
पार्लरों पर रही अधिक भीड़:
रक्षाबंधन के ठीक एक दिन पहले मंगलवार को पार्लरों और मेहंदी की दुकानों पर बहनों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। पार्लर में काफी देर बैठने के बाद उनका नंबर आया। वहीं बहनों द्वारा हाथों में डिजाइनदार मेहंदी भी लगवाई गई। कई बहनों ने घरों पर भी मेहंदी लगवाई। इस दिन श्रंगार के सामान की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
बस स्टैंड पर यात्रियों से मनचाहा किराया मांगा:
त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ग्वालियर रोडबेज व प्राइवेट बस स्टैंड पर भी यात्रियों की अच्छी खासी संख्या है। लोग बसों में भी सीट के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। इसका फायदा बस ऑपरेटर्स उठा रहे हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए उन्होंने मनचाहा किराया वसूला है। भिंड, मुरैना, डबरा, दतिया व झांसी, टीकमगढ़ के लिए यात्रियों से 30 से 50 रुपए तक ज्यादा लिए हैं। अधिक किराया वसूलने के बाद भी खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है।