Guwahati : टेट की डिग्री को प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में मिलेगी प्राथमिकता

0
124

गुवाहाटी : अब असम में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के सिलसिले में एकेडमिक सर्टिफिकेट या फिर बीएड की डिग्री से भी अधिक महत्व टेट सर्टिफिकेट की होगी। बल्कि यूं कहिए कि टेट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को ही असम में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। आज मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा कैबिनेट की हुई 100वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि नई नियुक्तियों में 85 फ़ीसदी महत्व टेट के मार्कशीट को दिया जाएगा। जबकि, 10 से 15 फ़ीसदी के अन्य एकेडमिक सर्टिफिकेट और बीएड की डिग्री को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे असम में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को लाभ मिलेगा।