spot_img
HomeGuwahatiGuwahati: रजनीगंधा पान मसाला चोरी मामले में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Guwahati: रजनीगंधा पान मसाला चोरी मामले में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गुवाहाटी: (Guwahati) गुवाहाटी के चांदमारी इलाके से 100 कार्टून रजनीगंधा पान मसाला चोरी मामले में पुलिस (Police) ने चालक समेत मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि 30 अप्रैल को चांदमारी थाना क्षेत्र के ज्योति नगर निवासी सबिन साऊद ने चांदमारी थाने में 100 कार्टून रजनीगंधा पान मसाला चोरी मामले में एक प्राथमिक की दर्ज करायी थी।

जानकारी के अनुसार 50 लख रुपए का रजनीगंधा से लदा एक ट्रक चालक समेत लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही चांदमारी पुलिस ने केस नंबर 110/2024 धारा 120 (बी) 181आईपीएस के तहत एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक मोहम्मद मोनिरुल इस्लाम को चिरांग जिले के बिजनी से 29 मई को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने मेघालय के बर्नीहाट के 14 माईल इलाके से इस मामले में शामिल मुख्य आरोपित बिहार के वैशाली निवासी अरुण राय को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चांदमारी थाना क्षेत्र के मटघरिया इलाके से 79 कार्टून रजनीगंधा पान मशाला बरामद किया है। जिसकी कीमत 40 लख रुपए आंकी गई है। शेष रजनीगंधा को खुले बाजार में बेचा गया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर