Guwahati : आज से डेप्युटी कमिश्नर का नाम होगा डिस्टिक कमिश्नर

0
364

गुवाहाटी : अंग्रेजी हुकूमत के समय से असम में डेप्युटी कमिश्नर यानी डीसी का पद जिले में प्रशासन का सबसे बड़ा पदाधिकारी का माना जाता है। अब से डेप्युटी कमिश्नर का नाम बदलकर डिस्टिक कमिश्नर कर दिया गया है। यानी अब जिलाधिकारी, डिस्टिक कमिश्नर के नाम से जाने जाएंगे।

इस आशय की अधिसूचना असम सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव अविनाश जोशी के हस्ताक्षर से आज जारी की गई है। इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।