spot_img
Homecrime newsGuwahati: नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में डीएसपी गिरफ्तार

Guwahati: नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में डीएसपी गिरफ्तार

गुवाहाटी:(Guwahati) देरगांव लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (DSP) किरण नाथ को एक नाबालिग घरेलू नौकरानी के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार डीएसपी किरण नाथ, के विरुद्ध जांच के दौरान ठोस सबूत पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) जीपी सिंह ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। आरोपित के खिलाफ गोलाघाट जिले के देरगांव थाना में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 और 506 के साथ ही यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (POCSO) अधिनियम की धारा 6 के तहत प्राथमिकी संख्या 42 दर्ज की गई है। डीजीपी ने कहा कि यौन शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने असम पुलिस की इस सिलसिले में शून्य सहनशीलता की बात भी दोहराई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर