Home Araria Araria: कैरम टूर्नामेंट का फाइनल राजा ने अपने पार्टनर के साथ जीता

Araria: कैरम टूर्नामेंट का फाइनल राजा ने अपने पार्टनर के साथ जीता

0
Araria: कैरम टूर्नामेंट का फाइनल राजा ने अपने पार्टनर के साथ जीता

अररिया:(Araria) फारबिसगंज के भागकोहलिया वार्ड संख्या सात में हो रहे कैरम टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार की रातखेला गया,जिसमे जोड़ी स्पर्धा का फाइनल मैच राजा मंडल और उसके पार्टनर सुमन गुप्ता और लाल भगत और उसके पार्टनर बादल खान के बीच खेला गया,जिसमे राजा मंडल और उसके सहयोगी सुमन गुप्ता ने लाल भगत और उसके सहयोगी बादल खान को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया।

टूर्नामेंट में कुल 16 जोड़ियों ने भाग लिया था और सभी के बीच नॉक आउट सिस्टम के आधार पर मैच खेला गया।टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विजेता रहे राजा मंडल और उसके सहयोगी सुमन गुप्ता को 51 सौ रुपये नगद और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।वहीं उप विजेता रहे लाल भगत एवं उसके सहयोगी बादल खान को 25 सौ रुपये नगद और ट्रॉफी प्रदान किया।मुख्य अतिथि युवा राजद नेता सिप्पू मंडल एवं श्रीराम सेना के आशुतोष परासर ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।