Guwahati : गुवाहाटी में चप्पे-चप्पे पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

0
214

गुवाहाटी : अब गुवाहाटी में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा। यह निर्णय आज असम कैबिनेट की 100वीं बैठक में लिया गया।

बैठक के बाद एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 230 करोड रुपए का आबंटन करने का कैबिनेट में निर्णय लिया गया है। चालू वित्तीय वर्ष के अंदर गुवाहाटी के सभी नुक्कड़ पर उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बीते माह बंगाईगांव में संपन्न हुए पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन में गुवाहाटी में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर चर्चा की गई थी। आज की कैबिनेट में लिये गये इस निर्णय उस चर्चा की एक कड़ी के रूप में देखा जा सकता है।