Guwahati: गुवाहाटी के बरसापारा में लगी भीषण आग

0
123

गुवाहाटी(Guwahati): गुवाहाटी के बरसापारा में लगी भीषण आग) गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम के बाहर लगी भीषण आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। काफी कोशिशों के बाद बरसापारा स्टेडियम को इस आग की लपटों से बचा लिया गया।

पुलिस द्वारा मीडिया को आज दी गई जानकारी के अनुसार यह आग शनिवार की देर रात बरसापारा स्टेडियम के गेट नंबर 3 के बाहर लगी। देर रात को आग लगने के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को दी गई।

पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस द्वारा इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई की जा रही है।