गुवाहाटी : अब असम के बुजुर्गों को 300 रुपये मासिक वृद्धावस्था पेंशन की जगह 1200 रुपये मासिक वृद्धावस्था पेंशन मिलेगा। यह निर्णय आज असम कैबिनेट की 100वीं बैठक के दौरान लिया गया। इस प्रकार अब असम के बुजुर्गों को अरुणोदय योजना के तहत मिलने वाली राशि के समकक्ष प्रत्येक माह 1200 रुपये प्राप्त होंगे।
ज्ञात हो कि सरकार ने वृद्धा पेंशन योजना को भी अरुणोदय योजना के साथ संलग्न कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से वृद्धा पेंशन प्राप्त करने वाले राज्य के बुजुर्गों में खुशी की लहर दौड़ गई है।