spot_img

Gurugram : फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगे 13.70 लाख रुपये

पुलिस ने राशि को फ्रीज करवाकर किया ठगी की वारदात को किया निष्क्रिय

ठगी गई राशि में से 4 लाख रुपए पीडि़त के खाते में कराए जा चुके हैं रिटर्न

गुरुग्राम : फर्जी अधिकारी बनकर 13.70 लाख रुपये की ठगी एक व्यक्ति से कर ली गई। इससे पहले कि ठगों द्वारा वह राशि खाते से निकाल ली जाती, ठगी की शिकायत पर पुलिस ने राशि को फ्रीज करवा दिया। इस तरह से इस वारदात को निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस द्वारा पीडि़त के खाते में 4 लाख रुपये रिटर्न हो चुके हैं। बाकी की राशि भी जल्द आने की संभावना है।

पुलिस के अनुसार 18 जुलाई को शिकायत पोर्टल के माध्यम से पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक शिकायत मिली थी। शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया था कि 16 जुलाई को इसके मोबाईल नम्बर पर एक फोन आया। जिसमें सामने वाले ने बताया कि वह कुरियर डिपार्टमेंट से बात कर रहे हैं। उनका एक कुरियर पकड़ा गया है, जिसमें जाली पासपोर्ट व ड्रग्स है। फिर उन्होंने कॉल को किसी अन्य को ट्रांसफर कर दिया। दूसरे व्यक्ति ने अपने आपको दिल्ली पुलिस में बताया। मनी लांड्रिंग के केस में गिरफ्तार करने के संबंध में डराकर उससे लगभग 13 लाख 70 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया।

पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम कि पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में पीडि़त/शिकायतकर्ता के बैंक खाते से ठगों द्वारा जिस बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कराए गए थे व उस बैंक खाते की जानकारी एकत्रित करके तकनीकी सहायता से ठगी गई राशि में से 4 लाख रुपए लाभार्थी को रिफंड कराए तथा ठगी गई राशि मे से बकाया राशि कुल 9 लाख हजार 70 रुपयों की राशि को फ्रीज करवाया गया।

पुलिस को उपरोक्त मामले में मिली शिकायत/सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करके ठगी गई पूर्ण राशि को फ्रीज कराकर साईबर ठगी की इस वारदात को निष्क्रिय करने में सफलता हासिल की। फ्रीज कराई गई राशि में से 4 लाख रुपए पीडि़त के खाते में रिटर्न भी कराए जा चुके है।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles