spot_img
HomeBusinessBusinessNew Delhi : लिवाली के सपोर्ट से रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स और...

New Delhi : लिवाली के सपोर्ट से रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी

स्मॉलकैप के 40 स्टॉक्स ने दिया डबल डिजिट में रिटर्न

नई दिल्ली : शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्डतोड़ तेजी का गवाह बना। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी लगातार 3 दिन तक रोज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाता रहा। इसी तरह सेंसेक्स ने भी सप्ताह के आखिरी दोनों कारोबारी दिन नए-नए शिखर पर पहुंचने में सफलता हासिल की। सेंसेक्स और निफ्टी की तरह मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मजबूती के नए रिकॉर्ड पर पहुंचने में सफल रहे।

सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबार के बाद बीएसई लार्जकैप इंडेक्स ने 1.32 प्रतिशत की छलांग लगाई। इसी तरह मिडकैप इंडेक्स ने 1.5 प्रतिशत की मजबूती हासिल की। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 प्रतिशत मजबूत होने में सफल रहा।

अगर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स की बात करें तो ये सूचकांक शुक्रवार को 82,637.03 अंक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। पूरे सप्ताह के दौरान इस सूचकांक ने 1,279.56 अंक यानी 1.57 प्रतिशत की तेजी हासिल करने के बाद 82,365.77 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया। इसी तरह निफ्टी ने भी बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार लगातार तीनों दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। शुक्रवार को निफ्टी 25,268.35 अंक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद निफ्टी 412.75 अंक यानी 1.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,235.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान स्मॉलकैप इंडेक्स सिर्फ 0.61 प्रतिशत की बढ़त ही हासिल कर सका। हालांकि इस इंडेक्स में शामिल 40 शेयरों ने अपने निवेशकों को डबल डिजिट में रिटर्न देकर जोरदार मुनाफा कराया। निवेशकों को जोरदार मुनाफा करने वाले शेयरों में भगोरिया इंडस्ट्रीज (30.05 प्रतिशत), एनआईआईटी लिमिटेड (30.92 प्रतिशत), गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (30.70 प्रतिशत), गुड लक इंडिया (30.51 प्रतिशत), डाटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज (24.47 प्रतिशत) और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (20.37 प्रतिशत) के नाम उल्लेखनीय हैं। इनके अलावा 36 अन्य कंपनियों के स्टॉक्स ने 18.27 प्रतिशत से लेकर 10.03 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर