आईएमटी मानेसर फ्लाईओवर के नीचे मिली लाश
गुरुग्राम : (Gurugram) आईएमटी मानेसर में फ्लाईओवर के नीचे (under the flyover in IMT Manesar) एक विदेशी महिला की लाश पुलिस को मिली। महिला की लाश पर कई जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया और हत्या की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार (Police spokesperson Sandeep Kumar) ने रविवार को बताया कि महिला कॉल गर्ल थी और अफ्रीका की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक राह चलते व्यक्ति ने आईएमटी मानेसर चौक पर फ्लाईओवर के नीचे एक महिला की नग्र अवस्था में लाश देखी। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। वहां जमा भीड़ को इधर-उधर करके लाश का पंचनामा किया गया। नग्न हालत में पड़ी महिला की लाश को कपड़े से ढका गया। पुलिस के अलावा एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीमों (part from the police, FSL and fingerprint teams)ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। बातया जा रहा है कि विदेशी महिला के शव के पास ही उसके कपड़े पड़े थे। मौके पर ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे महिला की पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। महिला की उम्र करीब 35 साल बताई गई है। पुलिस के अनुसार महिला कॉल गर्ल थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि महिला की हत्या की जांच को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि कुछ जानकारी मिल सके। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने यह भी बताया कि महिला अफ्रीका के युगांडा की रहने वाली थी। पुलिस को शक है कि उसे रुपये देकर सेक्स के लिए ले जाया गया था। इसके बाद किसी बात पर उसकी हत्या कर दी गई। महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटों के निशान हैं। पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।