दिल्ली खानपुर में चल रही थी ड्रग्स की फैक्टरी
गुरुग्राम : (Gurugram) क्राइम ब्रांच की टीम (The Crime Branch team) ने इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए तीन नाइजीरियन महिलाओं और एक अन्य व्यक्ति (international drug network and arrested three Nigerian women and another man) को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिलाएं दिल्ली में किराए पर बिल्डिंग लेकर अपने साथियों सहित मादक पदार्थ बनाने की फैक्ट्री चला रही थी। इस गिरोह को नाइजीरिया से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपित महिलाओं के कब्जे से काफी मात्रा में ड्रग बरामद की है।
आरोपिताें की पहचान जॉय निवासी डेल्टा राज्य, नाइजीरिया, प्रेसियस निवासी एबिया स्टेट नाइजीरिया, गिफ्ज निवासी डेओटा स्टेट नाइजीरिया और आदर्श निवासी मोहल्ला बड़ीवाला बदायूं के रूप में हुई है।
रविवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र (Crime Branch in-charge Narendra) ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को ग्रीन हेल्थ फार्मेसी सेक्टर-39, गुरुग्राम से अवैध मादक पदार्थों सहित आदर्श को गिरफ्तार किया। आदर्श की पहचान जिला बदायूं (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपित आदर्श ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपित ने बताया कि शाम को ही दो महिलाएं ड्रग्स की सप्लाई देने के लिए आएंगी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाजीरियन मूल की दो महिलाओं को बख्तावर चौक गुरुग्राम से काबू कर लिया गया। दोनों महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने एमडीएमए और कोकीन बरामद की है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद रविवार सुबह छह बजे गुरुगाम पुलिस ने दिल्ली पुलिस की सहायता से दिल्ली खानपुर स्थित मकान नंबर 29 ब्लॉक ए में छापामारी की। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बदामद हुए। यहां से पुलिस ने ड्रग्स की फैक्टरी चला रही तीसरी नाइजीरियन महिला जॉय को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर के अंदर से 22 ग्राम सफेद एमडीएमए, तीन ग्राम भूरे एमडीएमए और नौ ग्राम कोकीन बरामद की। इसके अलावा ड्रग पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले सामान भी जब्त किए गए। आरोपित जॉय ने पूछताछ में खुलासा किया कि पूरा ऑपरेशन नाइजीरियन गिरोह चल रहा है।
गिरफ्तार की गई तीनों महिलाओं ने बताया कि वे दो साल पहले भारत आई (come to India two years ago) थी। अपने साथियों के साथ खानपुर, दिल्ली में किराए की बिल्डिंग में रहती हैं तथा नशीले/मादक पदार्थो का व्यापार करती है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपित महिला जॉय का दोस्त ही मादक पदार्थ बेचने के लिए देता था।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह मादक पदार्थो को दिल्ली से गुरुग्राम व अन्य स्थानों पर रेपिडो/कैब बुक करके सप्लाई करती (supplies narcotics from Delhi to Gurugram and other places by booking Rapido/cab) है। प्रत्येक डिलीवरी के इन्हें दो हजार रुपए मिलते है। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि खानपुर में आरोपिताें ने पूरी बिल्डिंग को किराया पर लिया हुआ था। यहां से ये केमिकल्स का इस्तेमाल कर एमडीएमए और कोकीन को पाउडर फॉर्म में तैयार करते थे।



