spot_img

Gopalganj : 850 करोड़ का कैलिफोर्नियम जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार, पदार्थ की जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस को एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। एसटीएफ, एसओजी 7, डीआईयू और कुचायकोट थाना के पुलिस ने 50 ग्राम केलिपोर्यिम , एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में मुख्य तस्कर यूपी के कुशीनगर जिले का तथा दो तस्कर जो लाइनर का काम करते है वे गोपालगंज निवासी बताए जाते है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जब्त पदार्थ का प्रयोग न्यूक्लीयर रिएक्टर से न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर ब्रेन कैंसर जैसे बीमारियों को ठीक करने में भी होता है।

इंटरनेट से प्राप्त इंफॉर्मेशन के आधार पर 1 ग्राम की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस प्रकार 50 ग्राम पदार्थ की कीमत 850 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस पदार्थ को बेचने के लिए तस्कर कई महीनों से कोशिश में था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की है। एसपी ने बताया कि रेडियोएक्टिव पदार्थ की हैंडलिंग और अग्रतर जांच हेतु एफएसएल की विशेष टीम को बुलाया गया है। डीपार्टमेंट ऑफ एटामिक एनर्जी को भी सूचित किया गया है। ये उक्त पदार्थ का टेस्ट लब रिपोर्ट है। आईआईटी मद्रास में टेस्ट हुआ है, पांडिचेरी के न्यूक्लियर पावर कंपनी है। पुलिस ने पांडिचेरी पुलिस से भी सम्पर्क साधा है।

Mumbai : मकर संक्रांति पर बोरीवली में भव्य हल्दी–कुंकू उत्सव का आयोजन

" ह्रीं " चिंतना श्रीजीमुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित होने वाला हल्दी–कुंकू उत्सव (Haldi-Kumkum festival, celebrated in...

Explore our articles