spot_img
Homemumbaiमुंबई एअरपोर्ट पर 1.36 करोड़ की स्वर्ण भस्म बरामद, यात्री समेत दो...

मुंबई एअरपोर्ट पर 1.36 करोड़ की स्वर्ण भस्म बरामद, यात्री समेत दो लोग गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने 24 कैरेट की स्वर्ण भस्म (गोल्ड डस्ट) बरामद की है, जिसकी कीमत 1.36 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक यात्री और दूसरा एयरपोर्ट स्टाफ का कर्मचारी है।
AIU अधिकारियों ने बताया कि स्वर्ण भस्म को एक बैग में रखे अंतर्वस्त्र में छिपाकर लाया गया था। बीते गुरुवार को अधिकारियों ने इसे तब बरामद किया, जब एक यात्री को एअरपोर्ट के डिपार्चर हॉल में कर्मचारियों के लिए बने टॉयलेट से बाहर निकलते समय रोका गया। इस घटनाक्रम से जुड़ी विस्तृत जांच जारी है, और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

एअरपोर्ट कर्मचारी के बैग में मिला सोना
अधिकारी के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक निजी कर्मचारी एक यात्री के साथ मौजूद था, जो एक बैग ले जा रहा था। जब सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने उस कर्मचारी और बैग की तलाशी ली, तो उन्हें अंतर्वस्त्र में एक पैकेट छिपा हुआ मिला। इस पैकेट में मोम के रूप में 24 कैरेट सोने की भस्म छिपाई गई थी, जिसका कुल वजन 1.892 किलोग्राम था, जबकि शुद्ध वजन 1.800 किलोग्राम पाया गया। इसकी कुल कीमत 1.36 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यात्री पर रखी जा रही थी नजर
अधिकारियों के अनुसार, जब एयरपोर्ट कर्मचारी से पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि सोने से भरा पैकेट उसे यात्री द्वारा दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि इस यात्री पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी। इसके बाद, एयरपोर्ट कर्मचारी और यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। वर्तमान में इस मामले की आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर