विदेश मंत्रालय कर रहा विचार
नई दिल्ली : (New Delhi) गोवा में नाइट क्लब में लगी भीषण आग में हुई मौतों के मामले में वांछित क्लब मालिक गौरव लूथरा और सौरव लूथरा (Gaurav Luthra and Saurav Luthra) पर सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। गोवा सरकार ने विदेश मंत्रालय से दोनों आरोपितों के पासपोर्ट रद्द (cancel the passports) करने का औपचारिक अनुरोध किया है।
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के सूत्रों के अनुसार, गोवा सरकार से प्राप्त अनुरोध पर विचार किया जा रहा है और निर्धारित नियमों के अनुसार आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि प्रक्रिया के तहत दस्तावेज़ों और मामले के तथ्यों की समीक्षा की जा रही है।
गौरतलब है कि इस अग्निकांड में कई लोगों की मौत हुई थी और जांच में क्लब मालिकों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे थे। घटना के बाद से दोनों भाई फरार हैं। जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपित वर्तमान में थाईलैंड में मौजूद है और वहीं से उसने अग्रिम जमानत (anticipatory bail) की याचिका दाखिल की है।
गोवा पुलिस ने पहले ही इनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। पासपोर्ट रद्द होने पर दोनों आरोपितों के विदेश में ठहरने और आवाजाही पर रोक लगने की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे उन्हें भारत लाकर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो सकता है।



