spot_img
HomekhelGlasgow: चेक गणराज्य ने बीजेके कप में अमेरिका को हराकर बाहर किया

Glasgow: चेक गणराज्य ने बीजेके कप में अमेरिका को हराकर बाहर किया

Glasgow

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
ग्लास्गो:(Glasgow)
चेक गणराज्य (Republica Checa) ने अमेरिका को हराकर उलटफेर करते हुए बिली जीन किंग कप महिला टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

चेक गणराज्य की टीम चार साल में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। अब शनिवार को उसका सामना स्विट्जरलैंड से होगा जिसने कनाडा को 2-1 से शिकस्त दी। आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन दूसरे सेमीफाइनल (Australia and Great Britain second semi-final) में एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

सातवीं रैंकिंग की कोको गॉफ और 14वीं रैंकिंग की डेनियल कोलिन्स के एकल मुकाबलों में चेक गणराज्य की खिलाड़ियों पर जीत दर्ज करने की उम्मीद थी, लेकिन दोनों में से कोई भी एक सेट भी नहीं जीत सकी।

गॉफ ने कैटरीना सिनियाकोवा के खिलाफ पिछले सभी तीनों मैच जीते हैं लेकिन वह 6-7 (1), 1-6 से हार गयीं। कोलिन्स पर मार्केटा वोंद्रोयूसोवा ने 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की।

स्विट्जरलैंड 2021 की उप विजेता टीम है, उसने कनाडा पर अजेय बढ़त बना ली थी। विक्टोरिजा गोलुबिक ने बियांका आंद्रीस्कू को 2-6, 6-3, 6-4 से मात दी जबकि बेलिंडा बेनसिच ने लेलाह फर्नांडिज को 6-0, 7-5 से पराजित किया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर