गाजियाबाद:(Ghaziabad) आबकारी विभाग व कौशाम्बी पुलिस (Excise Department and Kaushambi Police) ने अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में सोमवार को कौशाम्बी में ईडीएम मॉल के पास छापा मारा। इस कार्रवाई में टीम ने सात लाख रुपये की तस्करी की शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि आबकारी टीम एवं थाना कौशाम्बी की संयुक्त टीम ने थाना-कौशाम्बी अन्तर्गत मोहल्ला भोवापुर में ईडीएम माॅल के पास एक गुमटी तथा किराए के एक मकान से सौरभ निवासी डीबीए फ्लैट, गाजीपुर दिल्ली, अमित प्रताप सिंह निवासी खेड़ा देवत मन्दिर, भोवापुर व सुमित सिंह निवासी सेक्टर 03, वैशाली को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से राॅयल ग्रीन व्हिस्की की 180 एम.एल. धारिता के 90 पौव्वे, व्हाइट एंड ब्लू व्हिस्की की 180 एम.एल. धारिता के 64 पौव्वे, किंग्स गोल्ड विहस्की की 180 एम.एल. धारिता के 64 पौव्वे, राॅकफोर्ड क्लासिक व्हिस्की की 180 एम.एल. धारिता के 37 पौव्वे, हन्ड्रेड पाइपर स्काच व्हिस्की की 180 एम.एल. धारिता के 47 पौव्वे, मेडुसा प्रीमियम स्ट्रांग बीयर की 500 एम.एल. धारिता के 120 कैन, जिन्सबर्ग क्लैसिक स्ट्रांग बीयर की 500 एम.एल. धारिता के 19 कैन एंव मिस इन्डिया ब्रांड की देशी शराब की 200 एम.एल. धारिता के 216 पौव्वे (विदेशी मदिरा के कुल 302 पौव्वे, बीयर के 139 कैन एवं देशी शराब के 216 पौव्वे कुल 167.06 ब.ली.) एवं एक टी.वी.एस. ज्यूपिटर स्कूटी वाहन संख्या यू.पी.14 एफ.एन. 8517 बरामद हुई है। इस शराब का मूल्य सात लाख रुपये है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी दी है कि झंडापुर, गाजियाबाद निवासी राकेश के कहने पर उनके द्वारा यह कार्य किया जाता है जिसके लिए उन्हें राकेश से प्रतिदिन 1000 रुपये मिलते हैं।