spot_img
HomeAgricultureGandhinagar : आई2यू2 के अंतर्गत टेक्नोलॉजी-हाइड्रोपोनिक्स एक्सपर्टीज़ में इज़राइल सहयोग करेगा

Gandhinagar : आई2यू2 के अंतर्गत टेक्नोलॉजी-हाइड्रोपोनिक्स एक्सपर्टीज़ में इज़राइल सहयोग करेगा

इज़राइल के भारत स्थित राजदूत श्रीनाओर गिलोन ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की

गांधीनगर : इज़राइल के भारत स्थित राजदूत नाओर गिलोन ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। पटेल ने गिलोन के साथ बैठक के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2017 में इज़राइल की यात्रा की थी, जिसके फलस्वरूप भारत-इज़राइल तथा गुजरात के बीच संबंध इन्वेस्टमेंट-स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में परिवर्तित हुए हैं। बैठक में इज़राइली राजदूत गिलोन ने भी वर्ष 2018 में इज़राइल के प्रधानमंत्री की गुजरात यात्रा के विषय में बातचीत की।

गिलोन ने कहा कि इज़राइल के स्टार्टअप नेशन सेंट्रल तथा गुजरात के आई क्रिएट के बीच सितंबर 2020 में इनोवेशन एवं टेक्निकल सहयोग को गति देने के लिए द्विपक्षीय कार्यक्रम पर समझौता किया गया है। इतना ही नहीं, आई क्रिएट द्वारा इज़राइल की टेक्नियन यूनिवर्सिटी के साथ पहली बार एमओयू भी किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के दौरान कहा कि इज़राइल रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन तथा सेमीकंडक्टर सेक्टर में फ़ैब्रिकेशन उत्पादन में गुजरात में निवेश सहभागिता करने को तत्पर है। बैठक में भारत, इज़राइल, यूएस तथा यूएई द्वारा फ़ूड सिक्योरिटी शुरू करने के लिए की गई पहल आई2यू2 के अंतर्गत टेक्नोलॉजी एवं हाइड्रोपोनिक्स एक्सपर्टीज़ क्षेत्र में इज़राइल के सहयोग किए जाने पर परामर्श किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इज़राइल के राजदूत को गिफ़्ट सिटी में वर्ल्ड क्लास फ़िनटेक हब के डेवलपमेंट, धोलेरा एसआईआर, सूरत डायमंड बोर्स जैसे फ़्यूचर मेगा रेडी प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पटेल ने आगामी वाइब्रेंट समिट 2024 में इज़राइली प्रतिनिधिमंडल को शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। श्री गिलोन ने समिट में सहभागी होने के साथ ही स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी तथा कच्छ रणोत्सव देखने की उत्सुकता भी व्यक्त की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व इज़राइली राजदूत श्री नाओर गिलोन के बीच इस शिष्टाचार भेंट-बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी पंकज जोशी, उद्योग विभाग के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी एस. जे. हैदर भी उपस्थित रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर