फारबिसगंज/अररिया : (Forbesganj/Araria) अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने 24 घंटे के भीतर ही ट्रैक्टर पर लदे अनाज की लूट की घटना का खुलासा कर लिया है। लूटी गई ट्रैक्टर का इंजन और अनाज नरपतगंज के एक गोदाम से बरामद किया गया है। बरामद अनाज को दूसरे ट्रैक्टर में लोड करके नरपतगंज थाना में रखा गया है। पांच अपराधी पकड़े जा चुके हैं, जबकि तीन की खोज पुलिस कर रही है।
बताया जा रहा है कि यह मामला सोमवार सुबह का है। अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर एक अनाज लदे ट्रैक्टर को दो स्कॉर्पियो पर सवार आठ लोगों ने रोका. इसके बाद ट्रैक्टर के मालिक और चालक को बंधक बनाकर अगवा किया फिर आंख को पट्टी से बांधकर उन्हें करीब तीन घंटे तक गाड़ी में बैठाकर अपराधी घूमते रहे। उसके बाद दोनों को अंजान जगह पर उतारा और अनाज लदा ट्रैक्टर लेकर भाग गए थे।
पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों— मो. अरवाज, मो. अरसद, सरफराज और रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।फिलहाल, पुलिस बाकी 52 बोरा धान और अन्य आरोपिताें की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है।