11.1 C
London
Sunday, June 4, 2023
Homecrime newsFirozabad : किसान का रुपये से भरा थैला लेकर भागे युवक को...

Firozabad : किसान का रुपये से भरा थैला लेकर भागे युवक को भीड़ ने पकड़ा

फिरोजबाद : शिकोहाबाद रजिस्ट्रार कार्यालय में बुधवार को प्लॉट का बैनामा कराने आये एक किसान का लाखों रुपये से भरा थैला लेकर एक युवक भागने लगा। किसान के शोर मचाने पर भीड़ ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पीटने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव हमीरपुर निवासी जय श्रीराम ने बताया कि वह बुधवार को रजिस्ट्रार कार्यालय शिकोहाबाद पर एक प्लाॅट का बैनामा कराने के लिए आये थे। वह वकील के बस्ते पर बैठे थे। उनके पास बैनामा कराने के लिए थैले में आठ लाख रुपये थें। वकील रजिस्ट्रार कार्यालय में कागज तैयार करा रहे थे, तभी एक युवक उनके पास आया और थैला लेकर भागने लगा। किसान ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इतने में वहा मौजूद भीड़ ने युवक का पीछा किया और तहसील तिराहा पर जाकर उसको पकड़ लिया। भीड़ ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर वहां पुलिस भी पहुचं गई और युवक को पकड कर थाने ले आई। पीड़ित किसान ने युवक के खिलाफ लूट की तहरीर दी है। वहीं, पुलिस ने पैसों से भरा थैला किसान को सौंप दिया है।

इस सम्बंध में थाना शिकोहाबाद इंस्पेक्टर हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया भीड़ द्वारा एक युवक को पकड़ा गया है जो किसान का पैसों से भरा थैला लेकर भाग रहा था। पीड़ित किसान की तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। पुलिस पकडे़ गये युवक से पुछताछ कर रही है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर