9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
Homecrime newsFirozabad : निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में...

Firozabad : निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद : सिरसागंज थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बुधवार को एक युवक का शव पड़ा मिला है। लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाई है।

थाना सिरसागंज क्षेत्र के करहल चौराहा हाइवे पुल के नीचे अंडरपास के पास एक निर्माणाधीन भवन में बुधवार को लोगों ने एक लगभग 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा तो वह हैरान रह गये। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आस पास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना स्थल से फोरेंसिक टीम व पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। क्षेत्रिय लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मृतक की पहचान कराने के साथ ही मामले की जांच कर रही है।

इस सम्बंध में सीओ सिरसागंज प्रवीन कुमार तिवारी का कहना है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक युवक का शव के मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर