फिरोजाबाद : जमीन की लालच में एक बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपित और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गए अभियुक्त दीपक, उसके साथी छविराम ने हत्या की बात स्वीकारी है। उसके दो अन्य साथी कान्हा और राधेश्याम फरार है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अलाकत्ल सफेद तार दो मीटर बरामद हुआ है, जिससे दीपक ने अपने पिता दीनदयाल की गला घोंटकर हत्या की थी।
एएसपी ने बताया कि दीपक अपने पिता दीनदयाल (मृतक) से जमीन अपने नाम कराना चाहता था। जबकि वह अपने पोते के नाम करना चाह रहा था। इसी वजह से उसने साथियों के साथ मिलकर नौ जुलाई को अपने पिता की हत्या की थी।