spot_img

Firozabad : पड़ोसी ने की थी चाेरी, चालीस लाख रुपये बरामद

फिरोजाबाद : थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने रविवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिससे चोरी के चाैबीस लाख रुपये बरामद किए हैं। अभियुक्त द्वारा अपने पड़ोसी के घर से ही रुपयों की चोरी की गई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी रसूलपुर प्रमोद पंवार ने तारिक निवासी झमैया टोला को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक सफेद रंग के थैले के अन्दर रखे बैग से पांच साै नोट की 48 गड्डियां कुल 24 लाख रुपये बरामद किए।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त तारिक ने बताया कि पीड़ित नाजिम मेरा पडोसी है। उसके घर मेरी पत्नी, मेरा व मेरे भाई नूर इस्लाम उर्फ बाबू का आना जाना रहता है। कुछ दिन पहले नाजिम रूपये लेकर आया था, तब मैंने उसके घर में रूपये देखे थे। मैंने यह बात अपने भाई बाबू उर्फ नूर इस्लाम को बताई। हम लोगों पर काफी कर्जा था, इसीलिए हम दोनों भाइयों ने मिलकर रुपये चोरी करने का प्लान बनाया। 21 जुलाई को नाजिम के भाई की सगाई थी, जिसमें नाजिम का पूरा परिवार शामिल होने गया था। जिसका फायदा उठाकर मैंने व मेरे भाई बाबू उर्फ नूर इस्लाम ने मिलकर मकान के ऊपर के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कनस्तर को निकालकर उसका कुन्दा तोड़ा एवं रूपये चोरी कर लिये थे।

New Delhi : भारत के मिडिल डिस्टेंस धावक जिनसन जॉनसन का डेढ़ दशक लंबा शानदार करियर समाप्त, संन्यास की घोषणा

नई दिल्ली : (New Delhi) भारत के मिडिल-डिस्टेंस धावक जिनसन जॉनसन (Indian middle-distance runner Jinson Johnson) ने बुधवार को प्रतिस्पर्धी एथलेटिक्स से संन्यास लेने...

Explore our articles