Fatehabad: आईटीआई शिक्षक पर हमला कर युवकों ने पर्स छीना

0
352

फतेहाबाद:(Fatehabad) आईटीआई भोडिय़ा खेड़ा में पढ़ाने आ रहे एक शिक्षक पर भूना बस स्टैण्ड पर कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया और शिक्षक से उसका पर्स छीनकर फरार हो गए। घायल शिक्षक को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

इस बारे भूना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव चमारखेड़ा निवासी अमनदीप ने कहा है कि वह आईटीआई भोडिय़ाखेड़ा में पढ़ाता है। आज वह गांव से आईटीआई भोडिय़ाखेड़ा जा रहा था। सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह बस स्टैण्ड भूना से उतरकर बस बदलने के लिए खड़ा तो उसी दौरान गांव समाखेड़ा निवासी रमेश व लोकेश, अनूप निवासी ढाणी डूल्ट व अक्षय व 2-3 अन्य लडक़े हाथों में कस्सी के बिंडे लेकर आए और उस पर हमला कर दिया।

इस दौरान वह जमीन पर गिर गया तो उक्त युवक उसकी जेब से फोन व पर्स निकाल लिया और फोन को जमीन पर मारकर तोड़ दिया व पर्स जिसमें 2500 रुपये थे, छीन लिए। उसके शोर मचाने पर जब लोग इकट्ठा होने लगे तो उक्त युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। अमनदीप ने कहा कि उसका दो महीने पहले रमेश व लोकेश के साथ झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने अपने साथियों सहित मिलकर उस पर हमला किया है। बाद में घायल युवक को उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।