Fatehabad : पुलिस की घेराबंदी से बदमाशों ने शराब कारोबारी को सडक़ पर छोड़ा

0
327

टोहाना के गांव अमाणी के पास बदमाशों की कार हुई खराब, दोस्त की गाड़ी मांगकर हुए फरार

फतेहाबाद : जिले के भूना क्षेत्र में शराब कारोबारी अमरजीत का वीरवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने अपहरण कर लिया। आरोप है कि अपहरणकर्ता बदमाश बच्ची गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही शराब कारोबारी की तलाश को लेकर पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। एएसपी सृष्टि गुप्ता व भूना पुलिस की टीमें जहां बदमाशों को खोजने में लगी हुई थी वही डीएसपी संजय कुमार व सीआईए फतेहाबाद के इंचार्ज कपिल सिहाग के नेतृत्व में साइबर सेल की मदद से बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा था।

पुलिस की सक्रियता के चलते बदमाश शराब कारोबारी को टोहाना रोड पर छोडक़र फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। टोहाना के नजदीक अमाणी गांव के होटल के बाहर बदमाश कार खराब होने के कारण कार को वहीं छोडक़र फरार हो गए, इस कार को से पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने शराब कारोबारी के भाई नरेश कुमार की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शराब कारोबारी अमरजीत के छोटे भाई नरेश कुमार ने आरोप लगाया है कि गुरुवार सुबह 9 बजे अमरजीत अपनी मारुति कार में सवार होकर कहीं पर जा रहा था। घर से निकलते ही कुछ दूरी पर एक कार में सवार होकर आए रवि पुजारी, लोकी भूना, टीटू फतेहाबाद, देव उकलाना व अज्ञात युवकों ने मारुति कार के आगे अपनी कार लगाकर अमरजीत की कार को रूकवाया और जबरदस्ती उसका अपहरण करके उठा कर ले गए। उपरोक्त बदमाश मौके पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 22 जून को अमरजीत के घर पर सोनू उर्फ बच्ची गैंग के सरगना और उसके साथियों ने गोलियां चलाई थी और उस समय अमरजीत बाल-बाल बच गया था। उसी मामले में बदमाशी के दम पर समझौता करवाने के लिए अमरजीत का अपहरण रवि व उसके साथियों ने किया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दीएएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि शराब कारोबारी अमरजीत के अपहरण मामले में सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता कार्रवाई की तो आरोपियों में खौफ पैदा हो गया। इसलिए अमरजीत को सडक़ पर छोडक़र भाग गए।