Faridabad : आठ हजार रूपए के विवाद में किशोर की गोली मारकर हत्या

0
272

फरीदाबाद : शहर के ओम एन्क्लेव में एक सूदखोर ने 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद घायल को दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीच्यूट में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई अजय यादव ने थाना पल्ला में शिकायत दर्ज कराई है।

थाने में दी शिकायत के अनुसार अजय यादव गांव त्रिवेणीगंज थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल बिहार का रहने वाला है, जो कि हाल फिलहाल लखपत कॉलोनी पार्ट 2 नजदीक मोदी चौक मोल्डबंद दिल्ली में रहता है। अजय यादव के मुताबिक 6/7 महीने पहले उसकी मां ने ओम एन्क्लेव पार्ट 1 के रहने वाले आरोपी से ब्याज पर 8000 रुपए लिए थे, लेकिन उसकी मां उन रुपयों को चुका नहीं पा रही थी। जिसके चलते चार-पांच दिन पहले आरोपी उनकी मां के पास आया। उनकी मां मोल्डबंद में सब्जी की रेहड़ी लगाती है। वहां पर ब्याज पर दिए पैसों को लेकर उनकी बहस हो गई। इसी बहस के दौरान उसका भाई विजय यादव आ गया और आरोपी के साथ उसकी मारपीट हो गई।

20 सितंबर को उनका छोटा भाई विजय यादव ओम एन्क्लेव पार्ट वन की तरफ गया था। जहां उसकी मुलाकात आरोपी से हो गई। आरोपी ने उसे रोक लिया और फिर उन दोनों में झगड़े और रुपयों को लेकर बहस शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपी ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद आनन फानन में घायल अजय को दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब वह चाहते हैं कि गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी के खिलाफ उचित से उचित कार्रवाई की जाए।