spot_img
Homecrime newsEtawah : सात वर्षीय अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर पुलिस ने...

Etawah : सात वर्षीय अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत नगला नगौली में सात वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर भागने वाले अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की साजिश को नाकाम करते हुए गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस पर भूरे पुत्र शिवनारायण निवासी नगला निगौली ने तहरीर देकर सूचना दी कि जब उसका सात वर्षीय पुत्र मयंक सुबह सात बजे स्कूल जा रहा था तभी ऑटो से तीन व्यक्ति आये और उसके पुत्र का अपहरण कर लिया। सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए अपहरण करने वाले दो व्यक्तियों को एक ऑटो सहित गिरफ्तार कर लिया व तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।

पुलिस टीम ने बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं ने अपना नाम मनीष पुत्र जयवीर सिंह सराय दयानत थाना सिविल लाइन जनपद इटावा, अभिषेक उर्फ हिमांशु पुत्र राजेश कुशवाहा निवासी अनूप नगर थाना सिविल लाइन जनपद इटावा बताया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं से पूछताछ करने में जुटी है और फरार तीन अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर