Sunday, October 1, 2023
HomeentertainmentEntertainment: साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने कहा- मुझे कैंसर नहीं, अफवाहों पर...

Entertainment: साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने कहा- मुझे कैंसर नहीं, अफवाहों पर जताई नाराजगी

साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। अक्सर वे अपने पोस्ट के जरिए फैंस के संपर्क में रहते हैं। चिरंजीवी के बारे में पिछले कुछ दिनों से कैंसर से पीड़ित होने की अफवाह चल रही है। इस पर कई लोगों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जताई। उसके बाद चिरंजीवी ने अपनी सेहत और कैंसर की बातों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

उन्होंने ट्वीट कर फैंस को जानकारी दी कि उन्हें कैंसर नहीं है। इतना ही नहीं, चिरंजीवी ने इस तरह की अफवाहें फैलाने पर गुस्सा भी जताया है। चिरंजीवी ने एक ट्वीट में लिखा, “कुछ दिन पहले मैंने कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा था कि कैंसर के प्रति जागरुकता पैदा करना जरूरी है। मैंने यह भी कहा कि अगर आप नियमित रूप से मेडिकल चेकअप कराते हैं, तो आप कैंसर से बच सकते हैं। इसीलिए मैंने कोलन स्कोप टेस्ट कराया। मैंने कहा था कि नॉन-कैंसर पॉलिप्स डिटेक्ट हुए थे और उन्हें निकाल दिया गया। मैंने कहा था कि अगर मैं टेस्ट नहीं करवाता, तो यह कैंसर बन जाता। इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए और जांच करानी चाहिए। मैंने बस इतना ही कहा।”

चिरंजीवी ने आगे लिखा,“लेकिन मीडिया ने ‘मुझे कैंसर हो गया’ और ‘मैं इलाज के कारण बच गया’ जैसी कहानियां चलाईं। मैं पत्रकारों से आग्रह करता हूं कि ऐसी फेक न्यूज न फैलाएं। विषय को समझे बिना मूर्खता से न लिखें। इससे कई लोग डरे और आहत हुए हैं।”

चिरंजीवी की इस पोस्ट के बाद अब उनके लाखों फैंस ने राहत की सांस ली है। फैंस ने चिरंजीवी की पोस्ट पर कमेंट कर भगवान का शुक्रिया अदा किया है। सच बोलने के लिए चिरंजीवी का शुक्रिया भी अदा किया।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर