East Champaran: एसएसबी ने 90 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

0
279

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) एसएसबी 71वीं वाहिनी बेलदारवा मठ के बाहरी सीमा चौकी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए 90 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते एसएसबी सहायक कमांडेट विश्वास के.एम (SSB Assistant Commandant Vishwas K.M) ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम द्धारा आदापुर पुलिस को सूचित करते हुए भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 385/3 से लगभग 600 मीटर भारतीय गांव लहराटोला के पास लगभग 90 किलो गांजा के 6 पॉलीथीन पैकेट 03 मोबाइल के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया गया। तीनो नेपाल से गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे।

पकड़े गए तस्करों में सिसवा अजगरी थाना बंजरिया निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद मुस्लिम, सिसवा अजगरी थाना बंजरिया निवासी हरिमोहन कुमार, सिसवा थाना बंजरिया निवासी मायालाल कुमार जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है। जब्त गांजा को आदापुर पुलिस स्टेशन को सौंपने की कार्यवाही की जा रही है।

छापेमारी टीम में सहायक कमांडेट विश्वास के.एम,पार्टी कमांडर गौतम अधिकारी,एएसआई जीडी राजा रामासामी सीटी जीडी अमित कुमार पांडे,गुरबेज सिंह व बिहार पुलिस के रामाधार साह व रियाज अहमद शामिल थे।