Modal title

spot_img
HomeBiharEast Champaran : आरपीएफ ने चायनीज इलाइची किया बरामद

East Champaran : आरपीएफ ने चायनीज इलाइची किया बरामद

पूर्वी चंपारण : जिले में रक्सौल स्टेशन से सोमवार को आरपीएफ की टीम ने चाइनीज इलाइची को ट्रेन से बरामद किया है।

इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ के इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि दैनिक जांच के दौरान रक्सौल-नरकटियागंज जाने वाली सवारी ट्रेन के एक बोगी से कुल सात प्लास्टिक के झोला में सीट के नीचे रखे हुए चाइनीज इलाइची को बरामद किया गया।जिसकी काफी छानबीन और ट्रेन में बैठे यात्रियों से भी पूछताछ की गयी,लेकिन किसी ने अपने सामान की पुष्टि नही की।

इसके बाद उसे आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया व तौला गया तो उसका वजन 32 किलो 300 ग्राम हुआ। इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि बरामद इलाइची को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोतिहारी कस्टम को सौंप दिया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर