गिरफ्तार साइबर फ्राॅड ने दिये कई अहम सुराग
पूर्वी चंपारण : जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दुदही मलाही टोला से गिरफ्तार साइबर फ्रॉड सिकंदर यादव राष्ट्रीय गिरोह का सरगना निकला।
गुप्त सूचना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना पुलिस ने सिकंदर की गिरफ्तारी छपवा-हरसिद्धि मुख्य मार्ग के कोबेया से किया गया।जिसने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग दिया है।उसने बताया कि अपने सहयोगियों के साथ पूरे भारत में कहीं से भी रुपये को मोबाइल के जरिए निकाल और डाल सकता हूं।
हरसिद्घि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि साइबर फ्रॉड सिकंदर यादव सहित तीन लोग नामजद हुए हैं जिसमें नीरज सहनी, विवेक सहनी, सूरज सहनी को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है, तीनो साइबर फ्रॉड दुदही मलाही टोला के रहने वाले है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है, थानाध्यक्ष ने बताया कि सिकंदर यादव के पास से श्याम बाबू कुमार के नाम के दो डेबिट काड मिला जिसमे एक डेबिट कार्ड फाइन केयर का बताया गया और एक बैंक ऑफ़ बड़ौदा का है,एक एसबीआई का एटियम भी बरामद किया गया है, जिस एटीएम के माध्यम से कई बार रुपया की निकासी की गई है।इनके पास से तीन एंड्रॉयड फोन भी बरामद हुआ है जिससे लेनदेन की जाती थी।उक्त फोन को पुलिस के साइबर एक्सपर्ट खंगालने में जुटे है।पूछताछ के बाद गिरफ्तार सिकंदर यादव को सोमवार को जेल भेज दिया जाएगा।