East Champaran : नेपाल के वीरगंज शहर में 19 राउंड गोली के साथ भारतीय युवक गिरफ्तार

0
167

गिरफ्तार युवक प.चंपारण का है रहने वाला

पूर्वी चंपारण : जिले के रक्सौल शहर से सटे नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने बीरगंज शहर से बंदूक की गोली के साथ मंगलवार को एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने उक्त युवक को वीरगंज के बस पार्क से गिरफ्तार किया है।युवक की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया के लगुनाहा वार्ड नंबर 14 निवासी 22 वर्षीय मुरारी कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है।

नेपाल के पुलिस प्रवक्ता प्रहरी नायब उपरीक्षक निर्मल बुढाथोकी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस पार्क में नियमित जांच के दौरान संदेहास्पद स्थिति में उक्त युवक को रोककर जांच की गई, जिसके पास से 19 राउंड गोली बरामद किया गया। जिसमें 12 शक्तिमान व 12 एक्सप्रेस लिखा हुआ 15, केएफ 12 लिखा हुआ 3 एवं केएफ 1296 लिखा हुआ 1 राउंड गोली बरामद हुआ है। उक्त युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है।