spot_img

East Champaran : मोतिहारी में संवेदक सोनू सिंह का शव रेलवे ट्रैक से बरामद,आत्महत्या की आशंका

पूर्वी चंपारण : जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के चांदमारी मोहल्ला निवासी सोनू सिंह का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। 39 वर्षीय सोनू सिंह चांदमारी मुहल्ले के राजेन्द्र छात्रवास के नजदीक के अपने परिजन के साथ रहते थे। बताया गया है कि सोनू ने अपना मोबाईल फोन घर पर छोड़कर पॉकेट में तीन परिजनों का नंबर लिख रखा था। शनिवार की देर रात ट्रेन से कटने से मृत्यु होने के बाद आसपास जबर्दस्त शोर हुआ। बताया गया है कि सोनू मूल रूप से केसरिया थाना क्षेत्र के ढेकहा गाव के निवासी थे,जो बिजली विभाग में ठेकेदारी करते थे।

उनका शव बलुआ-चांदमारी के बीच ट्रैक से बरामद किया गया। रेल पुलिस को इस घटना पर आत्महत्या की आशंका जतायी है,हालांकि कई लोग सोनू के आत्महत्या पर सवाल भी उठा रहे हैं , कहा जा रहा है कि उनके द्वारा आत्महत्या करना किसी के गले नही उतर रहा है। बताया गया है कि कल रात उनके घर पर पार्टी भी थी ऐसे में इधर आत्महत्या की घटना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। चर्चा यह भी है कि उनका मुजफ्फरपुर के एक डॉक्टर के यहां मनोरोग का इलाज चल रहा था। बहरहाल जीआरपी में घटना को लेकर यूडी केस दर्ज कराया गया है।

New Delhi : अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए आईसीसी ने घोषित किये मैच अधिकारी

नई दिल्ली : (New Delhi) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) (ICC) ने गुरुवार को जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होने वाले आईसीसी अंडर-19...

Explore our articles