East Champaran : पूर्वी चंपारण जिले के 16 लाख लोगों का बना आभा आईडी

0
94

यूनिक आईडी की मदद से इलाज कराने में होगी सहूलियत

पूर्वी चंपारण : जिले के मरीजों को अब डिजिटलाइजेशन का फायदा मिलने लगा है। ओपीडी में आए करीब 16 लाख मरीजो का आभा आईडी बनाया गया है। इस पहल से सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अब रजिस्ट्रशेन काउंटर पर लंबी कतार में लगने की जरूरत नहीं है।

जिला अनुश्रवण पदा अमानुल्लाह अमन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के साथ ही व्यवस्था में सुधार करने को लेकर राज्य से आए प्रतिनिधि के साथ जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गईं है।

डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया कि इसको लेकर डिस्टिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया जा रहा है ताकि ऑनलाइन माध्यम से ब्लॉक वाइज मरीजों का स्टेटस की जानकारी, डाटा उपलब्ध हों की सभी पीएचसी, सीएचसी, अनुमण्डलीय एवं सदर अस्पताल मे कितने मरीज, किस बीमारी के आ रहें है, उन्हें कौन सी दवाए चल रही है इसकी जानकारी उपलब्ध हों। उन्होंने बताया की जल्द ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लैंड लाइन फोन, ऑनलाइन इंटरनेट फैसिलिटी, सीसीटीवी कैमरा, उपलब्ध कराया जाएगा।