spot_img
HomeJaipurJaipur : सूरज के अंगारों से खोलने लगा राजस्थान, फलौदी का पारा...

Jaipur : सूरज के अंगारों से खोलने लगा राजस्थान, फलौदी का पारा पहुंचा 49

जयपुर : आसमान से अंगारे बरसा रहे सूरज से प्रदेश अब खोलने लगा है। शुक्रवार को फलौदी शहर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। फलौदी का अधिकतम तापमान 49 और न्यूनतम तापमान 36.8 डिग्री दर्ज किया गया। जैसलमेर और बाड़मेर का पारा भी 48 पार रहा। जयपुर सहित प्रदेश के 20 शहरों का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 29 मई के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश के कई शहरों में आंधी-बारिश हो सकती है। प्रदेश में नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी। इससे पहले ही प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। गर्मी के चलते पाली में मां-बेटे की मौत हो गई इसी तरह जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भी हीटवेव की वजह से एक की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार 25 से 28 मई के दौरान प्रदेश में पारा अपने चरम पर होगा। इस दौरान प्रदेश का पारा 50 तो वहीं जयपुर का दिन का पारा 48 तक पहुंच सकता है। जयपुर के अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, बारां, डूंगरपुर, संगरिया, जालौर, फतेहपुर और करौली का रात का पारा 30 पार रहा। प्रदेश में करीब 15 स्थानों पर उष्ण ओर तीव्र उष्ण लहर दर्ज की गई। आगामी दिनों में भी पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 72 घंटों में दक्षिणी व पश्चिमी भागों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। आगामी चार दिन राज्य के

अनेक स्थानों पर हीटवेव से तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। 28 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में व 29 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

दो दिन से जयपुर के पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जयपुर के दिन के पारे में एक डिग्री से ज्यादा तो वहीं रात के पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों से तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। जयपुर का अधिकतम तापमान 42.8 और न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया। वहीं गुरुवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि जयपुर में हीटवेव का दौर बना रहा।

प्रमुख शहरों का तापमान

फलौदी 49

जैसलमेर 48.3

बाड़मेर 48.2

जालौर 47.7

जोधपुर 47.6

डूंगरपुर 47.1

कोटा 46.7

श्रीगंगानगर 46.6

चित्तोडगढ़ 46

बीकानेर 45.8

बारां 45.6

भीलवाड़ा 45.5

चूरू 44.8

सिरोही 45.2

फतेहपुर 45.2

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर