Dungarpur : हेड कॉन्स्टेबल के नाम पर 20 हजार की रिश्वत लेते दो दलालों को एसीबी ने पकड़ा

0
356

डूंगरपुर : जिले के कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल जयसिंह के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते 2 दलालों को एसीबी उदयपुर की टीम ने बुधवार को रंगे हाथों पकड़ा। वहीं, मामले का मुख्य आरोपी हेड कॉन्स्टेबल जयसिंह किसी मामले की जांच के लिए नेपाल गया हुआ है। हेड कॉन्स्टेबल ने बाइक चोरी के एक मामले में 4 आरोपियों से 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग की थी जिसमें से 40 हजार रुपये वह पहले ही ले चुका है।

एसीबी उदयपुर एएसपी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि बाबूलाल डामोर निवासी गामड़ी नयागांव ने 9 सितंबर को एसीबी उदयपुर में शिकायत दी थी। उसने बताया कि कोतवाली थाने में बाइक चोरी के एक मामले में उसके बेटे उमेश डामोर सहित तीन अन्य लोगों के नाम आने के बाद से जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल जयसिंह उनसे कोतवाली थानेदार के नाम पर चोरी में आरोपी नहीं बनाने की एवज में उनसे 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है। उन्होंने 40 हजार रुपए पहले ही दे दिए हैं और शेष 80 हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत पर एसीबी की टीम ने बाबूलाल को पांच हजार रुपए लेकर सत्यापन करवाने भेजा। हेड कॉन्स्टेबल जयसिंह ने रिश्वत की राशि डूंगरपुर रोडवेज बस स्टैंड गेट पर स्थित चाय की थड़ी पर देने को कहा। चाय की थड़ी पर राहुल डिंडोर को रिश्वत के पांच हजार रुपए दे दिए वहीं, 15 हजार रुपए की रिश्वत देने के लिए बुधवार को बुलाया। हेड कॉन्स्टेबल जयसिंह डामोर ने इस बार भी रिश्वत के रुपए उसी चाय की थड़ी पर देने के लिए बोला। इस पर बाबूलाल डामोर रिश्वत के रुपए लेकर थड़ी पर पहुंचा, लेकिन इस बार राहुल डिंडोर की जगह उसका भाई राजू डिंडोर थड़ी पर बैठा था जिस पर राजू ने ये रुपए ले लिए। उधर इशारा मिलते ही एसीबी की टीम मोके पर पहुंची और रिश्वत के 15 हजार रुपए के साथ राजू डिंडोर को गिरफ्तार कर लिया। उसी समय राजू का भाई राहुल डिंडोर भी आ गया। एसीबी की टीम ने पहले लिए पांच हजार की रिश्वत के आरोप में उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पकड़कर एसीबी की टीम कोतवाली थाने पहुंची। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल जयसिंह डामोर थाने पर नहीं मिला। एसीबी को पता चला कि हेड कॉन्स्टेबल कोतवाली थाने के सीआई सुरेंद्र सोलंकी के साथ नेपाल एक मामले की जांच के लिए गया हुआ हैं। जिसके बाद एसीबी की टीम हाउसिंग बोर्ड स्थित उसके घर पर पहुंची और जानकारी जुटाई। एएसआई ने बताया कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल जयसिंह के वापस आने के बाद ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।