DUBAI : ICC टी-20 टीम ऑफ द ईयर में तीन भारतीय
वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान से 2-2 खिलाड़ी

0
89

दुबई : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2022 की ICC मेंस टी-20 टीम ऑफ ईयर का ऐलान कर दिया है। सोमवार को घोषित इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान के 2-2 खिलाड़ी चुने गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के किसी भी क्रिकेटर को इस टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, जिम्बाब्वे-आयरलैंड के एक-एक खिलाड़ी चुने गए हैं।

विराट, सूर्या और हार्दिक को जगह
इल टीम में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या शामिल किए गए हैं। वहीं, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के जोस बटलर को टीम का कप्तान बनाया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन लिस्ट में इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और हारिस राऊफ को चुना गया है। बाबर आजम को जगह नहीं मिली है। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और आयरलैंड के जोशुआ लिटिल को भी टीम में जगह दी गई है।

साल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर चुनी टीम
ICC ने इस 11 सदस्यीय टीम का चयन साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here