spot_img
HomelatestDOMBIVALI : एमएनएस के शहर संघटक की ओर से तीन दिवसीय आधार...

DOMBIVALI : एमएनएस के शहर संघटक की ओर से तीन दिवसीय आधार कार्ड कैंप का आयोजन

डोंबिवली : आधार कार्ड भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है। नवजात शिशु से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। राज्य सरकार, नगर पालिका और कई अलग-अलग संगठन आधार कार्ड पंजीकरण जैसे शिविर आयोजित करते हैं। इसी तरह मनसे विधायक राजू पाटिल के मार्गदर्शन में डोंबिवली मनसे शहर के आयोजक और हेदुटने गांव के पूर्व सरपंच तकदीर दशरथ कला ने 24 नवंबर से शनिवार 27 नवंबर तक हेदुटने जिला परिषद डिजिटल प्राथमिक मराठी स्कूल में भाव आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में आधार कार्ड नाम परिवर्तन, जन्म तिथि परिवर्तन, पता परिवर्तन, बच्चों के लिए आधार नवीनीकरण एवं आधार कार्ड की मोबाइल लिंकिंग की सुविधा दी जा रही है। कला ने इस शिविर के साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना भी उपलब्ध कराई, जो छोटी बच्चियों के भविष्य के काम आएगी। शिविर को नागरिकों से एक सहज प्रतिक्रिया मिली और नागरिकों ने 28 नवंबर से 30 नवंबर तक कोलेगांव में जिला परिषद मराठी स्कूल में नागरिकों के लिए इसी तरह का शिविर उपलब्ध कराने के लिए तकदीर को धन्यवाद किया

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर