spot_img
Homecrime newsDharamshala : धर्मशाला के दो लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, 61.72...

Dharamshala : धर्मशाला के दो लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, 61.72 लाख गवाएं

धर्मशाला : साइबर ठगी के मामलों में आए दिन हो रही रही वृद्धि के बाबजूद लोग लगातार इनका शिकार होते जा रहे हैं। कांगड़ा जिला में बढ़ते मामलों के बीच शातिर ठगों ने दो लोगों से 61.72 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। शिकायतकर्ताओं को फेक वेबसाइट और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपये की चपत लगाई गई है। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है। इन दोनों ही मामलों में शिकायतकर्ताओं ने करीब 30 ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिरों के अलग-अलग खातों में राशि जमा करवाई है।

जानकारी के अनुसार योल निवासी एक व्यक्ति को शातिर ठगों ने फेक वेबसाइट के माध्यम से 53.50 लाख रुपये की चपत लगाई है। ऑनलाइन ट्रेडिंग का कार्य करने वाले व्यक्ति को शातिरों ने अपने झांसे में फंसाया और इंस्टीटयूशनल अकाउंट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना दी। जिसमें व्यक्ति ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए पैसे जमा करवाता रहा और शातिर उसे ठगते रहे। ट्रेडिंग की राशि व्यक्ति के खाते में जाए, इसके लिए उसकी फर्जी वेबसाइट बना दी गई, जिस पर व्यक्ति ने ठगों पर विश्वास कर लिया और करीब 21 ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिरों के खातों में 53.50 लाख रुपये की राशि जमा करवा दी। ठगी का एहसास होने पर व्यक्ति ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है।

सिद्धबाड़ी निवासी से आठ लाख 22 हजार की ठगी

दूसरे मामले में धर्मशाला के समीप सिद्धबाड़ी निवासी व्यक्ति से आठ लाख 22 हजार 250 रुपये की ठगी की गई है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के चक्कर में व्यक्ति ठगों के जाल में फंस गया। ठगों ने उसे अच्छी कमाई का प्रलोभन दिया, जिसके चलते व्यक्ति ने आठ ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठगों के खाते में आठ लाख 22 हजार 250 रुपये की राशि जमा करवा दी। लेकिन जब ट्रेडिंग के माध्यम से पैसे नहीं आए तो पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना में दर्ज करवा दी है।

उधर, साइबर पुलिस थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीन धीमान ने योल व सिद्धबाड़ी के दो लोगों से हुई ठगी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने आम जनता से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर