Dharamshala : हिमाचल के वरुण नेगी ने बीसीसीआई लेवल एक अंपायर कोर्स किया उतीर्ण

0
20
Oplus_16777216

धर्मशाला : (Dharamshala) हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) (एचपीसीए) से जुड़े वरुण नेगी (Varun Negi) ने बीसीसीआई लेवल एक अंपायर कोर्स को उतीर्ण किया है। इस कोर्स को पास करने के बाद अब वरुण नेगी आने वाले समय में अंपायरिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी निभाएंगे।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India) द्वारा 12 जून से 15 जून 2025 तक अहमदाबाद में आयोजित बीसीसीआई लेवल 1 अंपायर कोर्स को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। उनकी इस सफलता पर एचपीसीए ने उन्हें बधाई दी है।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार (HPCA Secretary Avnish Parmar) ने बताया कि बीसीसीआई लेवल 1 कोर्स एक प्रतिष्ठित प्रमाणन है जिसे भारत में पेशेवर क्रिकेट अंपायरिंग के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और दक्षताओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उनकी उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट जगत के लिए भी गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि वरुण नेगी के समर्पण, खेल के ज्ञान और लगातार प्रयासों ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि को जन्म दिया है। लेवल 1 परीक्षा उत्तीर्ण करना एक कठोर प्रक्रिया है और उनकी सफलता क्रिकेट कानूनों की उनकी गहरी समझ और खेल की भावना को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एचपीसीए की ओर से वरुण नेगी को हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने उनके अंपायरिंग करियर में आगे बढ़ने के साथ-साथ उनकी निरंतर सफलता की कामना की है।